महिदपुर विधानसभा के 249 गांवों में सर्वे करवाकर राहत और बीमा राशि किसानों को दिलवाई जाएगी – विधायक चौहान

महिदपुर ।  महिदपुर विधानसभा क्षैत्र के 249 गांवों में अल्प वर्षा के कारण खरीफ की फसल सोयाबीन खराब हो गई है। जिसको लेकर क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान जल्द ही भू-राजस्व आरबीसी 6/4 के तहत फसलों का सर्वे करवाएंगे। साथ ही किसानों को राहत राशी और बीमा राशी भी दिलवाई जाएगी। ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षैत्र में महिदपुर तहसील के 114, झारडा तहसील के 113 और नागदा तहसील के 22 गांवों में इस बार अल्प वर्षा हुई है। साथ ही सोयबीन की फसल खराब होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस संकट के समय में किसानों के साथ है। किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। चौहान ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के अनुष्ठान किया है। साथ ही किसानों के दर्द को समझते है। हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। विधायक चौहान ने बताया कि विधानसभा क्षैत्र में जल्द ही भु-राजस्व संहिता 6/4 के तहत किसानों की फसलों का सर्वे करवाया जाएगा। साथ ही किसानों को राहत राशि और बीमा राशी भी दिलवाई जाएगी।

Author: site editor