पिपलियामंडी : भागवत कथा में प्रतिदिन उमड़ रहा श्रोताओं का सैलाब

पिपलियामंडी । भागवत आचार्य पंडितश्री देवेन्द्र जी शास्त्री धयार्खेडी के मुखारबिंद से आयोजित सात दिवसीय भागवत भक्ति कथा के चौथे दिन की श्री मदभागवत कथा श्री गिरीराज गौसेवा धाम गोगरपुरा डुंगलाव श्रीमद् भागवत गीता कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इसी क्रम में पांचवें दिन की कथा के उपरांत रात्रि 8 बजे भजन गायक सतीश हाडा हर्षिता कडोतिया मिलन चौहान राहुल चौहान के मुखारविंद से विशाल खाटू श्याम भजन संध्या संपन्न हुई। देर रात्रि तक श्रोताओं ने भजनों का आनंद लिया।

Author: Dainik Awantika