नीमच : मंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 200 तीर्थ यात्री नीमच से जगन्नाथपुरी रवाना
नीमच । प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों हेतु फिर से प्रारंभ की गई “मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना” अंतर्गत, मंगलवार को नीमच जिले से 200 यात्रियों का दलजगन्नाथपुरी की नि:शुल्क तीर्थदर्शन यात्रा के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुआ।विधायक दिलीपसिंह परिहार, एवं अपर कलेक्टर नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्त कलेक्टर प्रिती संघवी ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे । यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर, स्वागत किया और उन्हें विशेष ट्रेन से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुए। इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए चार कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में जगन्नाथपुरी गये है। नीमच जिले के तीर्थ यात्रियों का यह दल 10 सितम्बर 2023 को अपनी तीर्थ यात्रा पूरी कर, पुन: वापस नीमच लौटेगा। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने नीमच से जगन्नाथपुरी की तीर्थदर्शन यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर एवं पुष्पमाला पहनाकर, उनका स्वागत किया। एडीएम नेहा मीना ने यात्रियों को सफल एवं सुखद तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं दी।