तराना : किराना व्यापारी एसोसिएशन ने मनाई उज्जैयिनी किराने का व्यापार चलाना है तो सरकार के नियमों का पालन करना होगा- पलोड़

तराना । वर्षा नहीं होने से नष्ट हो रही सोयाबीन फसल को लेकर किसानों के साथ-साथ सभी वर्ग चिंतित है। अच्छी वर्षा हेतु रुठे इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव-गांव में उज्जैनी मनाने का दौर चल रहा है। नगर परिषद तराना ने तराना नगर में उज्जैनी मनाने के अनुरोध पर सहयोग में किराना व्यापारी एसोसिएशन ने अपने व्यापार प्रतिष्ठान बंद रखकर ग्राम गांवड़ी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उज्जैनी मनाई एवं खुले में भोजन बनाकर इंद्रदेव को भोग लगाया एवं प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन भी किया। वरिष्ठ व्यापारी ओमप्रकाश पलोड़ ने कहा कि हमें यदि किराने का व्यापार चलाना है तो शासन- प्रशासन के नियमों का पालन करना होगा। कुछ व्यापारी बंधुओं ने अपने खाद्य एवं गुमास्ता लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया यह अच्छी बात नहीं है। आॅनलाइन नवीनीकरण प्रक्रिया चल रही है व्यापारी शीघ्र ही नवीनीकरण कराए। दुकान पर स्टाक बोर्ड लगाकर शासन-प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में संगठन की गतिविधियों को संचालित करने के लिए सभी व्यापारी बंधुओं ने वार्षिक शुल्क पर चर्चा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी राधेश्याम चौहान, मोहन खंडूजा, जगमोहन पलोड़, कैलाश काका, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष रंजन गेरा, सचिव चंदन बडेर्जा, सह सचिव रमेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष मुकेश चौहान, सतीश पाटीदार, श्याम मित्तल आदि सहित बड़ी संख्या में किराना व्यापारी उपस्थित थे।