सूखा घोषित करें, किसानों को मुआवजा दें, नहीं तो होगा उग्र आन्दोलन

उज्जैन ।  अल्पवर्षा के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल सूखने लगी है। मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन उज्जैन तहसील को सुखा घोषित करे, किसानों को उचित मुआवजा, बीमा राशि दे नहीं तो आने वाले समय में किसानों के साथ मिलाकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा। यह बात कांग्रेस नेता अजीतसिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उज्जैन दक्षिण ग्रामीण विधानसभा के ग्राम हमीरखेडी, कंडारिया, अजराना में कार्यकर्ता सम्मलेन जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अजीतसिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें अजीतसिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों को दिए गये वचन के बारे मे बताया। जिसमें 5 हार्स पावर तक का बिजली बिल माफ, किसानों का बिजली का बकाया बिल माफ, किसानों का कर्ज माफ, आन्दोलनों के मुकदमे वापस, 12 घंटे बिजली मुहैया करायी जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष नितिराज सिंह झाला, जनपद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, मदनलाल सिंह, महेंद्र भट, पदम सिंह, उदय सिंह, भगत राम रवि, कमल पटेल, किसान साथी, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika