बस का टायर फटने से आरक्षक घायल

उज्जैन ।  प्रायवेट बस में सवार होकर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 52 आरक्षक नीमच जा रहे थे। नागदा से पहले बस का पिछला टायर फट गया। जिसके ऊपर लगी सीट पर आरक्षक निलेश पिता कन्हैयालाल 26 वर्ष बैठा था, जिसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। टायर ब्लास्ट होने से बस का निचला हिस्सा भी फट गया था। आरक्षक को जनसेवा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से रविवार रात उज्जैन रैफर किया गया है। बताया जा रहा है आरक्षक निलेश के पैर में 8 टांके लगाये गये है। जिसे आरक्षक को पूरी तरह से ठीक होने पर डेढ़ से 2 माह लग सकते है।

Author: Dainik Awantika