दोस्त ने किश्त नहीं भरी, युवक ने काट ली नस

उज्जैन ।  हलवाई का काम करने वाले युवक के नाम से दोस्त ने 2 बाइक फायनेंस करा ली थी, जिसकी कुछ माह से किश्त नहीं भर रहा था। हलवाई पर फायनेंस कंपनी वाले किश्त भरने का दबाव बना रहे थे। जिसके चलते उसने हाथ की नस काट ली।
शांतिनगर में पुलिया के समीप रहने वाली वैशाली पिता जितेन्द्र राठौर सोमवार सुबह भाई शुभम राठौर को जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। शुभम ने हाथ की नस काट ली थी। वैशाली ने बताया कि भाई के दोस्त अजय ने दो बाइक फायनेंस कराई थी, जिसके बदले उसने शुभम के दस्तावेज दिये थे। अजय किश्त जमा नहीं कर रहा है। कम्पनी वाले शुभ पर किश्त भरने का दबाव बना रहे है। शुभम ने अजय से किश्त जमा करने को कहा, लेकिन वह भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते भाई ने अपनी जान देने का प्रयास किया है। मामले में नीलगंगा पुलिस जांच कर रही है।

Author: Dainik Awantika