आईएनडीआईए की अगली बैठक भोपाल में हो सकती है, संयुक्त रैली की भी प्लानिंग
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए की अगली बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर की शुरूआत में हो सकती है। विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली के बाद यह बैठक होनी है। प्रदेश में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों ने कहा कि अगली बैठक आयोजित करने के विकल्प पर मुंबई में विपक्षी दलों की हाल ही में हुई बैठक में चर्चा की गई थी। इसमें भोपाल में बैठक करने पर सहमति थी, लेकिन कोई तारीख तय नहीं की गई थी। साथ ही इसके तौर-तरीकों पर काम नहीं किया गया था। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक के लिए विपक्षी नेताओं ने दिल्ली को भी एक विकल्प रखा है। हालांकि, तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई। उधर, आईएनडीआईए चुनाव नजदीक आने पर विभिन्न स्थानों पर एनडीए के खिलाफ संयुक्त रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहा है।