खाचरौद : भारतीय सेना से सेवा-निवृत्त होने पर किया स्वागत
खाचरौद । महेंद्रसिंह पंवार निवासी गढ़ी भेंसौला का भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने पर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा एवं जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पवार ने स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वरुप नारायण चतुर्वेदी, नवराज बना, जनपद सदस्य भरत परमार, रीतेश जायसवाल, शहर अध्यक्ष शेरू मंसूरी, पार्षद जितेन्द्र पांचाल मौजूद रहे।