फिर मंत्री बनने के बाद गौरीशंकर  बिसेन पहुंचे महाकाल की शरण में

– नंदीहॉल से किए दर्शन, कोटेश्वर महादेव पर कराया अभिषेक
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
मप्र सरकार में दोबारा मंत्री बनने के बाद गौरीशंकर बिसेन शुक्रवार को उज्जैन में भगवान महाकाल के शरण में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। 
उज्जैन के मंत्री बिसेन को उनके नजदीकी समाजसेवी राजेश अग्रवाल मंदिर लेकर पहुंचे थे। बिसने को नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्रालय दिया गया है। सुबह उज्जैन आने के बाद सबसे पहले वे महाकाल मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। उन्होंने नंदीहॉल से पूजन किया। इसके बाद कोटितीर्थ कुंड के पास स्थित श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक-पूजन किया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंत्री बिसेन का राकेश श्रीवास्तव, भीमराज खांडेगर व पवन शर्मा भगवान महाकाल का चित्र, दुपट्टा व प्रसाद आदि भेंटकर सम्मान किया।
–