मेरी गौरव यात्रा से जनता की आवाज शासन तक पहुंचे यात्रा विधानसभा चुनाव लड़ने या राजनीति करने के लिए नहीं

जावरा ।  जावरा को जिला बनाए जाने और गांवो की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा निकाली जा रही जावरा गौरव पदयात्रा का रिंगनोद में मंगल वार रात्रि में भव्य समापन हुआ ।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह सोलंकी बोले की मैंने बहुत पवित्र उद्देश्य से जावरा के चौमुखी विकास का सपना देखकर और आने वाली पीढ़ी को रोजगार के अवसर मिल सके इस भावना के साथ जावरा को जिला बनाए जाने की मांग का समर्थन सभी राजनीतिक दलों से मिल सके इस उद्देश्य को लेकर जावरा गौरव पदयात्रा को गैर राजनीतिक रखा था परंतु दुर्भाग्यवश संपूर्ण यात्रा में भाजपा के लोगों ने अपने आप को दूर रखा तथा अंत तक आते-आते इस यात्रा का कांग्रेसीकरण कर दिया ।तब में शासन और भाजपा पर आरोप लगाता हूं की वर्तमान सरकार के नुमाइंदे शायद जानबूझकर जावरा के विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं। इसलिए जावरा को जिला बनाए जाने की आमजन की मांग का वे समर्थन नहीं कर रहे है । सोलंकी ने कहा कि कंजर समस्या से संपूर्ण क्षेत्र के किसान त्रस्त हैं और वर्तमान सरकार में यह और तेजी से फल फूल रहा है।भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार में कुछ लोग भाजपा के लीडर नहीं बचे बल्कि डीलर हो चुके हैं ।जनता और प्रशासन के बीच में दलाली का काम कर रहे हैं। सोलंकी ने संपूर्ण पदयात्रा के दौरान गांव-गांव में मिले अपार जन समर्थन और आशीर्वाद के लिए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह यात्रा विधानसभा चुनाव लड़ने या राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि आमजन की आवाज सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए थी जिसमें हम सफल रहे ।में जीवन के अंतिम क्षण तक जावरा के आम आदमी की आवाज बनता रहूंगा उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा।
समापन समारोह को कांग्रेस नेता और पार्षद निजाम काजी,मध्य प्रदेश कांग्रेस के पुजारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा , मध्यप्रदेश सरपंच संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बद्री दास बैरागी ,मनमोहन सिंह सुमन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदराम शाह, जनपद उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जाट ,श्याम सिंह देवड़ा, ग्राम पंचायत आंबा के सरपंच आसाराम परिहार, ईश्वरलाल शाह सहित नेताओं ने संबोधित किया ।
इसके पूर्व सोलंकी ने यात्रा ग्राम रोजाना से प्रारंभ की जो बिनोली ,नंदावता ,बनवाड़ा होते हुए कामलिया ,गोठड़ा, मुडला और मनियाखेड़ी से रिंगनोद पहुंची ।जहां आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। कई जगह उन्हें फलों से तोला गया तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ नेता राजेंद्र डूंगरवाल ,रतन सिंह कच्छावा, जगदीश पंचोली, दीपक रैकवार, महेश शर्मा, बद्रीलाल पटेल, मोहसिन अली ,दिनेश प्रजापत, फिरोज खान, मुजफ्फर अली, बंटी रायकवार, अशोक प्रजापत , सुनील लावरे, योगेश आंजना शाहिद सैकड़ो लोगों ने किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह चंद्रावत में किया तथा आभार प्रदर्शन प्रहलाद शर्मा शक्कर खेड़ी ने किया।

You may have missed