रतलाम : चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम । जिले के नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत बीते सप्ताह 24 अगस्त की रात्रि करीबन 9 से 10 बजे के बीच नामली के नगर परिषद अध्यक्ष अनीता रजनीश परिहार के मकान/ दुकान की शटर पर अज्ञात एक व्यक्ति द्वारा लात मारकर एवं अन्य 3-4 व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी सीसीटीवी से पहचान कर फरियादी अनीता परिहार ने दिनांक 25 अगस्त 2023 को थाने पर दशरथ राणा, पवन सोनावा एवं अन्य 7-8 लोगों के खिलाफ बलवा गाली गलौज, जान से मारने की धमकी सहित आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था। उक्त घटना घटित होने के बाद चारों आरोपियों की तलाश हेतु कस्बा नामली एवं आसपास के क्षेत्र में दबिश दी गई एवं आरोपी दशरथ की तलाश उसके ग्राम डेलनपुर में की गई।