महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान ने करोड़ों-अरबों के विकास कार्य किए, हम 100 प्रतिशत संतुष्ट- पूर्व मंत्री चौहान

महिदपुर ।  महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक बहादुरसिंह चौहान ने करोडों अरबों के विकास कार्य किए है। जिससे जनता का विकास भी हो रहा है। हमनें एक सप्ताह तक क्षैत्र में भ्रमण कर सर्वे किया है। आमजनता से भी बात की है। विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा किए गए विकास कार्यो से हम 100 प्रतिशत संतुष्ट है। यह बात गुजरात के पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्जुनसिंह चौहान ने रेस्ट हाउस पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान कही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश भाजपा संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात और राजस्थान से विधायक और मंत्री को मध्यप्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में सर्वे और संगठन की स्थिति जानने के लिए भेजा है। प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा प्रभारी शिवनारायण सूर्यवंशी, मंडल अध्यक्ष उमा पांडे, तेजुसिंह, रीता बडगुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।
डेमों का जाल बिछाया, कई सडकें बनवाई:* मीडिया से चर्चा के दौरान अर्जुनसिंह चौहान ने कहा कि महिदपुर में विधायक बहादुरसिंह चौहान ने क्षैत्र में डेमों के जाल बिछाए है। इंदौख, हरबाखेडी, श्यामकोटा, रानीपुरा और डुंगरिया में डैम के निर्माण से ग्रामीणों से खुशी है। इसके साथ ही 2200 करोड के चितावद सिंचाई परियोजना का भुमिपुजन भी जल्द हो जाएगा। चौहान ने कहा कि क्षैत्र के विधायक ने महिदपुर विधानसभा में कई सडकें बनवाई है। 40 साल बाद नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष बनने से और भी विकास की संभावनाएं है।
प्रदेश संगठन को सौंपेगे महिदपुर की रिपोर्ट:* अर्जुनसिंह चौहान ने बताया कि 7 दिनों तक महिदपुर विधानसभा का भ्रमण करते हुए सर्वे किया है। साथ ही एक रिपोर्ट भी तैयार की है। क्षैत्र में संगठन की स्थिति को भी समझा है। चौहान ने बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। जो प्रदेश संगठन को सौंप दी जाएगी। हालाकि चौहान महिदपुर के विकास कार्यो और संगठन की स्थिति से भी काफी संतुष्ट नजर आए है।