ससुराल से लौटे युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

ससुराल से लौटे युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
उज्जैन। 20 दिनों से छोटी मायापुरी स्थित ससुराल में रह रहा सुरज पिता रामचंद्र परमार 25 वर्ष शनिवार देर शाम अपने घर घौंसला पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये। जहां कुछ घंटे चले उपचार के बाद रात 3 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मामले में रविवार को मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के अनुसार सुरज मजूदरी करता था और एक बच्चे का पिता था। संभवत: पारिवारिक विवाद होने पर उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है।

Author: site editor