इंदौर में खाती समाज ने महू-राऊ समेत 8 सीटों पर भाजपा से मांगा टिकट

 

इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए खाती समाज का दावा भाजपा की चिंता बढ़ा सकता है। उसने हाईकमान से कहा कि हमें अपनी आबादी के हिसाब से मालवा-निमाड़ समेत आसपास में प्रतिनिधित्व दिया जाए। हमारे समाज का 37 विधानसभा सीटों पर सीधा दखल है। इस हिसाब से कम से कम आठ सीटों पर हमारे समाज के उम्मीदवार ही उतारे जाएं। इससे कम में नहीं मानेंगे।
इतना ही नहीं, समाज ने आठों सीटों के समाज के संभावित चेहरे भी लिस्टेड कर लिए हैं। इनमें कुछ पर समाज की तरफ से एकमात्र नाम तय किया है तो कुछ पर 2 से 3 नामों की पैनल में से फैसला करने के लिए सहमति दे दी है।
इसके लिए उन्होंने जल्द ही चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, अचानक यह मांग तब उठी जब पार्टी ने पूर्व विधायक और खाती समाज के सदस्य जीतू जिराती का राऊ से टिकट काट दिया।

पिछले चुनाव में कांग्रेस ने चार तो भाजपा ने दिए थे दो ही टिकट

भाजपा से जुड़े समाज के लोग भी इस बात से नाराज हैं कि भाजपा लगातार खाती समाज की उपेक्षा कर रही है। पार्टी ने 2018 के चुनाव में जहां खाती समाज को 2 टिकट दिए थे, वहीं कांग्रेस ने 4 टिकट दिए थे।
खाती समाज राऊ (इंदौर), महू (इंदौर) , हाटपिपल्या (देवास), कालापीपल (शाजापुर) , (सीहोर),नरसिंहगढ़ (राजगढ़) , सुवासरा (मंदसौर), धार सीट पर अपने समाज के प्रत्याशी चाहती है।