कमिश्नर से बोली मृतक की पत्नी- फ्रॉड का केस अलग, मैं पति के सुसाइड में न्याय मांग रही हूं

इंदौर। मोबाइल कारोबारी के सुसाइड मामले में मृतक की पत्नी शुक्रवार को तीसरी बार कमिश्नर से मिलने पहुंची। उन्होंने अभी तक पुलिस की जांच में बयान के बाद आगे कार्रवाई नहीं होने और दोनों पुलिसकर्मियों को नौकरी से नही हटाने को लेकर चर्चा की। मामले में कमिश्नर ने जब कारोबारी की पत्नी से कोर्ट की राय लेने की बात की तो उनकी पत्नी बिफर गई और कहा कि पति पर फ्रॉड का मामला अलग है। यहां में उनके सुसाइड को लेकर न्याय मांग रही हूं। फिलहाल मामले में गृहमंत्री और सीएम को भी कोर्ट के माध्यम से शुक्रवार को पत्र लिखा गया।
राऊ के रायल बंग्लो में रहने वाले राजीव कुमार शर्मा के सुसाइड के मामले में पत्नी निशा राज शर्मा शुक्रवार को कमिश्नर मकरंद देउस्कर के पास पहुंची। यहां उन्होंने एसआई महेश चौहान और एसटीएफ में पदस्थ प्रशांत परिहार पर अभी तक केस दर्ज नहीं करने के मामले में बात की। इस पर कमिश्नर ने कहा कि एसआई के बयानों में सही जांच करने के बाद ही राजीव कुमार शर्मा पर फ्रॉड का केस दर्ज करने की बात कही है। वही प्रशांत के बयान से भी ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया। जिसमें राजीव उनसे परेशान हुआ हो। वहीं नर्मदा बाई ने भी राजीव की शिकायत की थी। इसलिए मामले में उन्हें कोर्ट की राय लेने के बाद ही आगे कार्रवाई करना पड़ेगी। इस मामले में निशा राज ने भी कमिश्नर से कहा कि उसके पति पर जो फ्रॉड का केस दर्ज किया था। वह अलग है। अभी उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर जान दी है। मैं पति के सुसाइड को लेकर न्याय मांगने यहां पहुंची हूं।

एफआईआर तो दूर सस्पेंड तक नहीं किया

निशा राज ने इस मामले में बताया कि उनके पति राजीव को सुसाइड किए हुए ढाई माह होने आ गए। लेकिन अफसरों ने अभी तक मामले में केस दर्ज करना तो दूर दोनों को सस्पेंड तक नहीं किया। न ही पुलिस अभी तक मेरे पति की एसयूवी ढूंढ पाई और न ही लैपटॉप। एसआई ने अपने बयान में उन्हें वापस करने की बात की और अफसरों ने उसे मान लिया। पुलिस के वरिष्ठ अफसर पूरे मामले में उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

होटल के कमरे में मिला था शव

राऊ के रॉयल बंग्लो में रहने वाले राजीव कुमार शर्मा मोबाइल का कारोबार करते थे। 15 जून 2023 को उन्होंने भंवरकुआ इलाके के होटल प्राइड के रूम में सुसाइड कर लिया था। राजीव ने करीब पांच पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें एसआई महेश चौहान और एसटीएफ में पदस्थ प्रशांत परिहार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस मामले में राजीव ने अपने शोरूम के दुकान मालिक अशोक,अपने यहां काम करने वाले विकास और नर्मदा बाई का नाम भी लिखा। पुलिस ने सभी के बयान ले लिए। लेकिन अभी तक पूरे मामले में अफसरों ने केस दर्ज नहीं किया।