दिनदहाड़े सब रजिस्ट्रार के घर में लूट की कोशिश, बेटे का गला दबाकर बोले- गोली मार देंगे

इंदौर ।  शहर में पुलिस की चेकिंग और कांम्बिग गश्त का अपराधियों पर असर नहीं है। पुलिस रात में चैकिंग करते हैं और बदमाश दिन में लूटपाट मचा रहे हैं। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में तो सब रजिस्ट्रार को निशाना बनाया है। दिन में घुसे चार बदमाशों ने उनके बेटे का गला दबा दिया। बदमाश घर से सामान ले जाते, इसके पहले सब रजिस्ट्रार की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस को आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सुदामा नगर ई-सेक्टर (भगवती द्वारा के समीप) की है। पुलिस ने पुलिस ने कैलाश चंद्र अहिरवाल के बेटे अंकुश की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

Author: site editor