मन्दसौर : 25 को अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

मन्दसौर। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के जिलाध्यक्ष तेज सिंह पंवार ने बताया कि मप्र सरकार के सभी शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 25 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगें। मोर्चे के पदाधिकारी मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुरेशचंद पंवार,मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार शर्मा संरक्षक अशोक कुमार शर्मा, सतीश नागर, मप्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष नागेश श्रीवास्तव, अपाक्स अध्यक्ष चेतनदास गनछेड़, मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष चंपालाल चौहान, रामेश्वर सोलंकी, राज्य शिक्षा अध्यक्ष भगवती शर्मा, गजराजसिंह, अनिल सांखला ने अधिकारियों व कर्मचारियों से आव्हान किया कि 25 अगस्त अवकाश लेकर आंदोलन सफल बनायें ।