शासकीय आवास से चोरी गया मोबाइल
मन्दसौर । जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजीत के शासकीय आवास से स्वास्थ्य कर्मी का कीमती मोबाइल अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। फरियादी के अनुसार चोरी गए मोबाइल की कीमत 25 हजार रुपये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इस घटना की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने पर धर्मेन्द्र पिता रामनिवास निवासी मंदसौर हा.मु. संजीत ने की है कि अज्ञात आरोपी ने शुक्रवार की सुबह फरियाद के आवास से 25 हजार रुपये कीमत का मोबाइल चुराकर ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।