अवैध शराब के खिलाफ करवाई, एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम ।  जिले के नवागत एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा पुलिसकर्मी और अधिकारियों के प्रति दिन के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए डायरी सिस्टम लागू करने और अवैध धंधों खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद पूरा महकमा एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 16 हजार रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब जप्त की है। 1 दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा अपने चार्ज लेने के अगले ही दिन जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपनी सख्त कार्यप्रणाली से अवगत करा दिया था। नवागत एसपी ने अवैध कारोबार के खिलाफ भी सख्ती के निर्देश दिए थे।

Author: Dainik Awantika