रतलाम । यात्री सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। इस योजना में देश भर के 1309 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित कर उनका आधुनि करण किया जा रहा है। रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन सहित 16 स्टेशनों का चयन इस योजना में किया गया है। रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे, जिसमें रतलाम मंडल के भी दो स्टेशन शामिल है।यह जानकारी आज रतलाम रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना में 24,470 करोड़ की लागत से चयनित 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।