बगलामुखी मंदिर मार्ग स्वीकृति के बाद भी अधूरा, बारिश में दिक्कत
– ठेकेदार ने आधा-अधूरा बनाकर छोड़ा, श्रद्धालु हो रहे परेशान
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
भैरवगढ़ रोड स्थित उज्जैन का एक मात्र बगलामुखी मंदिर पहुंच मार्ग स्वीकृति के कई महीनों बाद भी बनकर तैयार नहीं हुआ है। बारिश के दिनों में श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत आ रही है। नगर निगम के ठेकेदार ने उक्त मार्ग को अधूरा ही बनाकर अब ऐसे ही छोड़ दिया है।
वाहन चालकों को भी इस कच्चे मार्ग में कीचड़ से होकर निकलने में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। जबकि नगर निगम ने इस मार्ग के निर्माण के लिए 39.25 लाख रुपए की स्वीकृति दे रखी है। लेकिन संबंधित ठेकेदार निर्माण शुरू नहीं कर रहा है। मंदिर में रहने वाले प्रमुख सेवक अमर सिंह कटियार ने बताया कि यहां कई संत-महंत, काम करने वाले कर्मचारी तथा दर्शन करने आने वाले आम श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आनाजाना लगा रहता है। मंदिर का मुख्य पहुंच मार्ग कच्चा होने से ये सभी परेशान हो चुके है। संबंधित ठेकेदार ध्यान ही नहीं दे रहा है।
मार्ग में बड़े गड्ढों से हो सकता है दुर्घटना, वाहन चालक भी परेशान
बारिश शुरू होने से यहां मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए है और उनमें पानी भर गया है। कीचड़ अलग हो रहा है तथा पूर्व में निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा रखी गई गिट्टी मार्ग पर फैल रही है इन कारणों से मार्ग पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में ठेकेदार को चाहिए कि वह समय रहते उक्त मार्ग का निर्माण करे ताकि श्रद्धालुओं को आनेजाने में परेशानी न हो।
ठेकेदार से मांग काम नहीं करना है तो निगम को अवगत कराए
मंदिर से जुड़े लोगों ने यह भी मांग की है कि यदि ठेकेदार को उक्त जगह पर पक्की सड़क का निर्माण नहीं करना है तो वह नगर निगम को अवगत कराए ताकि निगम किसी अन्य ठेकेदार को यह कार्य सौंपकर शीघ्र सड़क निर्माण कराकर राहत प्रदान करें।
–