स्कूल वैन में लगी आग बीएसएफ के जवानो ने बचाई बच्चों की जान

इंदौर । के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है जहां एक स्कूल वैन गांधीनगर स्थित बौहरा कॉलोनी से चलकर माणिक बाग की ओर जा रही थी उसी दौरान वेन में अचानक से आग लग गई पटना के वक्त वैन में छोटे बच्चे बैठे हुए थे । जहां घटना हुई वहां बीएसएफ के जवान मौजूद थे जिन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वेन में से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला । और आग पर काबू पाया डीसीपी ने बताया कि अब इस तरह की घटना से सबक लेते हुए सभी स्कूल वैन को चेक किया जाएगा । जितने भी वेन संचालक जे उनकी बैठक लेकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनका मेंटेनेंस हो रहा है या नहीं फिलहाल एक बड़ी घटना होने से बच गई है ।

Author: Dainik Awantika