March 29, 2024

उज्जैन। बाइक चोरी करने वाले 2 बदमाशों के फुटेज सामने आने के बाद एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बदमाश साथी के साथ मौका मिलते ही लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर लेता था। उसके साथी की तलाश में एक टीम राजस्थान जाएगी।
5 जून को लोक सेवा केन्द्र के सामने से ग्राम तुलाहेड़ा में रहने वाले रवि पिता मोहनलाल शर्मा की बाइक क्रमांक एमपी 13 एमजे 7640 अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। बाइक चुराकर ले जाते एक बदमाश जीवन पिता रमेश बागरी निवासी ग्राम बेलाखेड़ा फंटा जगोटी थाना राघवी की पहचान हो गई। जिसकी गिरफ्तारी के लिये घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने एसआई राहुल चौहान, प्रधान आरक्षक विजय चौहान, आरक्षक शरीफ खान, अरविंद यादव, महेन्द्र यादव और सैनिक आत्माराम की टीम को रवाना किया गया। जीवन के हिरासत में आने पर पूछताछ में उसने अपने साथी विशाल प्रजापत निवासी चौमेला राजस्थान के साथ बाइक चोरी करना बताया। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई रवि शर्मा की बाइक जब्त कर ली। अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर तीन अन्य चोरी की बाइक भी मिलना सामने आ गया। आरोपी ने बताया कि बाइक चुराने के लिये वह पहले मौका तलाशते थे, उसके बाद लॉक तोड़कर चोरी कर लेते थे। बाइक अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से चुराई गई है। टीआई चौहान के अनुसार वाहन चोरी में गिरफ्तार बदमाश के साथी की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम चौमेला भेजी जाएगी। बरामद हुई चोरी की 4 बाइक की कीमत 3.50 लाख रुपये होना सामने आई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।