April 19, 2024

डर के कारण लोगों ने घरों से गैस सिलिंडर निकालकर बाहर फेंके, तंग गलियों के कारण नहीं जा सकी फायर ब्रिगेड
दैनिक अवन्तिका  इंदौर
इंदौर के नार्थ तोड़ा में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इससे घरों में रखे गैस सिलिंडर आग की चपेट में आ गए। 12 घरों को नुकसान हुआ है। एक युवती सहित कुछ लोग झुलसे हैं। बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। एसआइ (फायर) एसएन शर्मा के मुताबिक, जहां आग लगी वहां कोठरियां बनी हैं। संकरा रास्ता होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। दूर से पानी पहुंचाना पड़ा। लखन, अमन चौहान और बीबी जान के घर में गैस सिलिंडर रखे हुए थे। आग लगने से इनमें ब्लास्ट हुआ तो लोग भागने लगे। आसपास के लोगों ने डर के कारण अपने घरों से गैस सिलिंडर निकालकर बाहर फेंक दिए।
ये लोग झुलसे
आग में शमसुद्दीन, सोनू, अजय गुजराती और सैय्यद सुल्तान झुलसे हैं। तंग गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घरों तक नहीं पहुंच सकी। इस कारण तुरंत पाइप बिछाकर फायरकर्मियों ने आग बुझाई।