April 25, 2024

बुरहानपुर। शासकीय राशि का गबन कर धोखाधडी करने वाले आरोपी सहायक आयुक्त कार्यालय, जनजातीय कार्यविभाग बुरहानपुर के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन पर लालबाग पुलिस ने सहायक आयुक्त कार्यालय, जनजातीय कार्यविभाग के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर वर्ष 2010 से 2017 के बीच सहायक आयुक्त कार्यालय, जनजातीय कार्यविभाग में लेखा शाखा प्रभारी रहते हुए विभिन्न माध्यमों से शासकीय राशि का गबन करने के आरोप है। आरोपी के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 612/22 धारा 420, 409 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी नारायण पाटिल पिता शिवाजी पाटिल उम्र 53 वर्ष निवासी खकनार को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अनुसंधान में अभी तक आरोपी द्वारा करीबन 3 करोड़ रुपए की राशि की धोखाधडी की जाना पाया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

रिपोर्ट धनराज पाटील