April 19, 2024

उज्जैन। ग्राम रातड़िया में मंगलवार तड़के तेजगति से दौड़ती आयशर अनियंत्रित होने के बाद सड़क मार्ग से उतरकर एक मकान में जा घुसी। हादसे में वृद्धा और उसका पोता घायल हो गया। परिवार की दो महिलाओं को मामूली चोंट लगी है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रातड़िया में आयशर के अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे के समय चौधरी परिवार घर में सोया हुआ था। दीवार गिरने से परिवार की कचंनबाई पति हीरालाल चौधरी 70 वर्ष मलवे में दब गई थी। जिन्हे परिवार के लोगों ने बाहर निकाला और उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल वृद्धा का पोता ओमप्रकाश चौधरी 30 वर्ष भी घायल हुआ था। परिवार की महिला भावना और आशा को मामूली चोंट थी। चौधरी परिवार के साथ ही समीप बने बद्रीलाल और नाथुलाल के मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन दोनों मकानों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आयशर के मकान में घुसते ही जोरदार आवाज से आसपास के रहवासी नींद से जाग गये थे। चालक आयशर क्रमांक एमपी 09 जीए 5370 छोड़कर भाग निकला था। प्रधान आरक्षक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन में कबाड़े का सामान भरा हुआ है। जिसे जब्त कर लिया गया है। मामले में घायल ओमप्रकाश की शिकायत पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।