March 29, 2024

देश की जानी-मानी 40 बड़ी कंपनियां आएंगी उज्जैन

उज्जैन। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया के युवा ऊर्जावान पुत्र समाजसेवा के जरिए हटकर काम कर रहे हैं उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाया है। शुरुआत उज्जैन और आगर जिले के लिए करने जा रहे हैं। इसके बाद अन्य जिले के युवाओं को भी लाभ देने का प्रयास करेंगे। रोजगार पर्व के नाम से पंजीकरण किए जाएंगे और इन युवाओं को रोजगार देने के लिए फ्लिपकार्ट, रिलायंस, अग्रवाल ट्रेडर्स, ग्लोबल सहित देश भर की जानी-मानी कंपनियां उज्जैन आएंगी।
दरअसल, उज्जैन की सत्य फाउंडेशन, चेतना संस्था व शेप एजुकेट संस्था के साथ मिलकर 4 जून को उज्जैन एवं आगर जिले के युवाओं के लिए रोजगार पर्व का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी राजकुमार जटिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के मकसद से उज्जैन में यह रोजगार पर्व आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया, समाजसेवी हरीश नड्डा (भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र) क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहेंगे। समाजसेवी श्री राजकुमार जटिया ने कहा कि रोजगार पर्व में 12 00 आवेदन शामिल होंगे और न्यूनतम 350 से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार के लिए कंपनियों द्वारा चुना जाएगा। यह हमारा अनुमान है। इस पर्व में लगभग 40 बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हैं। श्री जटिया ने बताया कि हमारा प्रयास है कि उज्जैन -आगर जिले के अधिक से अधिक युवाओं को इस इवेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करा सके और देश की नामी कंपनियों में काम करने का उन्हें अवसर मिल सके। इस कार्यक्रम की शुरुआत अभी उज्जैन -आगर जिले के युवाओं के लिए आयोजित की गई है। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी ऐसा ही प्रयास करेंगे। रोजगार पर्व के लिए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। 1200 आवेदन पूरे होने तक यह पंजीकरण जारी रहेगा। उसके बाद 4 जून को उज्जैन के नरसी घाट स्थित झालरिया मठ के परिसर में प्रातः 8:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश की 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। कंपनियों के एचआर मैनेजर रोजगार पर्व में हिस्सा लेकर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।