April 25, 2024

उज्जैन। शुक्रवार सुबह नींद से नहीं जागने पर पिता कमरे में पहुंचे तो पुत्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पिता की चीख सुनकर परिजन और आसपास के रहने वाले आ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले में मर्ग कायम कर युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है।
माधवनगर प्रधान आरक्षक अशोक गौड़ ने बताया कि सुबह गोपालपुरा मक्सी रोड पर एक युवक के सुसाइड करने की सूचना मिलने पर जांच के लिए पहुंचे थे। युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने बताया कि पवन पिता विनोद अमोदिया 24 वर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। रात तक सब कुछ अच्छा था। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और मोबाइल जांच के लिए जप्त कर लिया। कमरे में कोई ऐसा लिखित नोट नहीं मिला कि जिससे स्पष्ट हो कि पवन की आत्महत्या का कारण सामने आ सके। शव को फंदे से उतारने के बाद मामले में मर्ग कायम किया गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दोपहर में पोस्टमार्टम करा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पवन घर का बड़ा पुत्र था उसका एक छोटा भाई भी है कक्षा 12वीं में पड़ता है गुरुवार को उसका रिजल्ट आया था। प्रधान आरक्षक गौड़ के अनुसार मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद छात्र द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की वजह स्पष्ट हो पाएगी।