March 29, 2024

उज्जैन। फ्रीगंज में दिनदहाड़े गोली चलाने के षड्यंत्र में शामिल फरार आरोपित ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस गोलीकांड से जुड़े मुख्य षड्यंत्रकारी और गोली चलाने वाले आरोपितों को कोर्ट में पेश करने पहुंची थी। जहां से सरेंडर करने वाले और गोली चलाने वाले के साथ मुख्य षड्यंत्रकारी को रिमांड पर लिया गया है।
4 मई को फ्रीगंज मुंगी तिराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने राजू द्रोणावत के सीने में गोली दाग दी थी। राजू की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। घटनाक्रम के बाद गोली चलाने वाले बाइक सवारों के फुटेज सामने आए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने गोली चलाने वाले जीतू गुर्जर और बाइक सवार धर्मेंद्र सिसोदिया की पहचान की थी। धर्मेंद्र को माधवनगर पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के जंगल से गिरफ्तार किया था। वही जीतू गुर्जर पुलिस को देख कर विक्रम नगर ब्रिज से कूद गया था। जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में उपचार के लिए इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया था दोनों से पूछताछ में गोलीकांड का राज उजागर हुआ था और षड्यंत्र में मुख्य आरोपी बाबू भारद्वाज की भूमिका सामने आई थी। बाबू को गोली कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई एसआईटी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान शिप्रा विहार से गिरफ्तार किया था। इस दौरान बाबू भारद्वाज गोली लगने पर घायल हुआ था। उसे भी पुलिस ने उपचार के लिए इंदौर में भर्ती किया था। षड्यंत्र में कुछ और आरोपियों के नाम सामने आए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। षड्यंत्र में शामिल विजय भदाले फरार चल रहा था। इंदौर अस्पताल में भर्ती गोली चलाने वाले जीतू गुर्जर और मुख्य षड्यंत्रकारी बाबू भारद्वाज की मंगलवार को डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी कर दी। पुलिस दोनों को उज्जैन लेकर आई थी जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जीतू गुर्जर को माधव नगर थाना पुलिस न्यायालय लेकर पहुंची थी उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया गया। बाबू भारद्वाज को नागझिरी पुलिस ने पेश किया था जिसे 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करने पहुंची थी उसी दौरान गोलीकांड के षड्यंत्र में फरार चल रहा है विजय भदाले ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। माधवनगर पुलिस को उसकी 20 दिनों से तलाश थी जिसके चलते उसे भी पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। गौरत, लब हो कि गोली कांड के मुख्य षड्यंत्रकारी बाबू भारद्वाज की नागझिरी थाना क्षेत्र में एसआईटी टीम से मुठभेड़ हुई थी जिसके चलते उसके खिलाफ धारा 307 और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा 353 में प्रकरण दर्ज किया गया था। बाबू की तलाश माधव नगर थाना पुलिस को भी है। नागझिरी पुलिस का रिमांड खत्म होते ही माधव नगर थाना पुलिस उसे पूछताछ के लिए प्रोटेक्शन वारंट पर अपने थाने लेकर आएगी।