April 20, 2024

इंदौर। ‘मैं तो कहती हूं कि दिग्विजयसिंह को महू से चुनाव लड़ना चाहिए। हम तैयार खड़े हैं। आमंत्रण दे रही हूं।’ यह कहकर संस्कृति मंत्री और महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने इंदौर में कहकर सियासी हलचल मचा दी। दरअसल, उनकी यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है, जब दिग्विजयसिंह राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। सिंधिया की पारंपरिक सीट गुना-शिवपुरी है जबकि उषा ठाकुर दिग्विजयसिंह को मालवा बुलाकर महू से लड़ने का न्योता दे रही हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं। इसकी वजह बताते हुए उनके भाई लक्ष्मणसिंह कह चुके हैं कि न तो सिंधिया चुनाव लड़ेंगे, न दिग्विजयसिंह। इस पर बात करते हुए उन्होंने हाल ही में इंदौर में कहा था कि सिंधिया इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे राज्यसभा सदस्य हैं। दिग्विजय से भी मुझे लगता है कि चुनाव नहीं लड़ेंगे। उषा ठाकुर का यह बयान उस वक्त आया है जबकि दिग्विजयसिंह इंदौर क्षेत्र में ही दौरे पर हैं। वे सांवेर सीट पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आए हुए हैं। इस सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसीराम सिलावट विधायक हैं।