April 20, 2024

उज्जैन। टॉवर चौक से शहीद पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार रात 8 बजे तेज आंधी के बीच विशालकाय पीपल का पेड़ गिर गया। टॉवर चौक से चंद कदमों की दूरी पर हुए हादसे में एक कार पूरी तरह से दब गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। तीन लोगों घायल होना सामने आए है।
फ्रीगंज में हार-फूल वालों की दुकानों से कुछ दूरी पर लगा वर्षो पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया था। चंद कदमों की दूरी पर टॉवर चौक चौपाटी पर काफी भीड़ थी। लोग पेड़ गिरते ही दौड़ पड़े। पेड़ के नीचे एक कार दब गई थी, लेकिन गनीमत थी कि उसमें कोई सवार नहीं था। कई दुपहिया वाहन भी दबे थे। सायकल से शहीद पार्क की ओर जा रहा सुजीत पिता हेमराज बैरागी 33 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला सिर में चोंट लगने से लहूलुहान हो चुका था। शाईन बाइक पर सवार जिशान पिता अब्दुल गफूर खां 32 वर्ष निवासी खजूरवाली मस्जिद, उसका साथी इमरान पिता मुनवर शेख 30 निवासी धवंतरी मार्ग घायल हुए थे। तीनों को मौके पर पहुंची माधवनगर की 108 एम्बुलेंस का पायलेट राजेन्द्रसिंह और ईएमटी प्रवीणसिंह तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ लोगों को मामूली चोंट थी, जिन्हें माधवनगर अस्पताल भेजा गया था। हादसे की जानकारी लगने पर माधवनगर थाना टीआई मनीष लोधा टीम के साथ मौके पर आ गये थे। बताया जा रहा है कि सायकल सवार सुजीत बैरागी को गंभीर चोंट होने पर भर्ती किया गया है। जिशान का भी उपचार किया जा रहा है। जिस जगह हादसा हुआ, वह क्षेत्र काफी व्यस्तम है, गनीमत रही कि बड़ी जनहानी नहीं हुई है। विशालकाय पीपल के नीचे महाकाल फ्लावर डेकेरोशन की गुमटी लगी हुई थी। पेड़ जमीन से उखड़ा था, जिसके जड़े तक बाहर आ गई थी। गुमटी पलटी खाने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी।