March 28, 2024

रुनीजा। असावता नीवासी नाथूलाल पिता सुखराम बागरी द्वारा तालाब की पाल पर अतिक्रमण कर लिया है। जबकि नातुलाल को मध्यप्रदेश शासन की आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिल चुका है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त आवास उक्त अतिक्रमण करता ने बेच दिया है ।जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि शासकीयआवास एवं शासकीय भूमि पर मिले पट्टे किसी को बेचे नहीं जा सकते हैं। लेकिन उक्त अतिक्रमण कर्ता। बार-बार अतिक्रमण करता है बेच देता है। इस संदर्भ में पंचायत सचिव संजय राठौड़ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त अतिक्रमण करता को नोटिस जारी किया गया था वह अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अतिक्रमण कर्ता ने न तो नोटिस का जवाब दिया और ना ही अतिक्रमण हटाया इस संदर्भ में प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार मैडम बड़नगर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है । इसी प्रकार से हल्का पटवारी विजय प्रजापत से भी चर्चा की गई तो आपने भी बताया कि नाथूलाल द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है ।