April 20, 2024

कहीं भी नशेबाज करें उत्पाद तुरंत करें सूचना…अब शहर में हर इलाके में पहुंच रहे एसपी…

उज्जैन। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एक बार फिर जनता के बीच दिखाई दिए। दरअसल 7 दिन पहले पैदल मार्च निकालकर बेगम बाग क्षेत्र में लोगों से चर्चा की थी और समस्या जानी थी। इसके बाद अब मंगलवार शाम को नानाखेड़ा क्षेत्र में जनता दरबार लगाया। यहां क्षेत्रवासियों से सुझाव मांगे, उनकी समस्या जानी व जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। दरअसल लोहा पट्टी थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा थाना स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं आम जनता के बीच जनसंवाद किया गया। जिसमें शहर के समस्त नगर पुलिस अधिक्षकगण एवं अनुभाग के थाना प्रभारीगण भी उपस्थित रहे।

जनसंवाद में करीब 200 लोग उपस्थित रहे। जनसंवाद में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा जिनकी समस्याओं को एसपी द्वारा सुना जाकर उनका त्वरित निराकरण किया गया। स्थानीय निवासी गोपाल अग्रवाल द्वारा समस्या बताई गई कि आम रोड पर कुछ लड़के बहुत तेज आवाज में बुलेट गाड़ी में पटाखे फोड़ते हैं जिससे आमजन को समस्या होती है। एवं कुछ लड़के बिना नंबर की मोटर साइकिलो से सिग्नल तोड़ते हैं। इस संबंध में हर रोज पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही है, मोटर व्हीकल एक्ट में लगातार कार्यवाही की जा रही है।शिकायतकर्ता सतीश सिंदल ने समस्या बताई कि न्यू इन्द्रानगर में कई दिनों से एक बाईक लावारिस हालत में पड़ी हैं जिसे पुलिस नहीं हटवा रही है, जिसे पुलिस द्वारा तुरंत हटवाया गया है। सतीश सिंदल ने बताया कि शांति नगर में मां कृपा नाश्ता पाईंट के पास एवं केटीएम शोरूम के पीछे के चौराहे पर रात्रि में कुछ लोग बैठकर शराब का सेवन करते हैं।उक्त स्थान पर चैकिंग की गई है कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनसे चर्चा की गई है। मंथन किया गया है। जो लोगों ने समस्या बताइ व सुझाव दिए हैं उसे जल्द अमल में लाया जाएगा।