April 26, 2024

अंतर्राराज्यीय गिरोह के 8 सौदागर गिरफ्तार…बड़ा खुलासा होने का पुलिस कर रही दावा….

खरगोन।  जिले की गोगांव पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने वाले अंतर्राराज्यीय गिरोह के 8 सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए इन आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 32 हजार रुपए कीमत के 7 अवैध देशी पिस्टल के साथ पूना महाराष्ट्र की आर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 65 नग जिंदा कारतूस और एक बाईक भी जब्त की है। खास बात यह है कि गिरफ्तार लोगो में 6 पुरुषो के साथ साथ पश्चिम बंगाल और उप्र की दो महिलाएं भी शामिल है। पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल,राजस्थान और मप्र के भिंड,मुरैना और ग्वालियर के निवासी है और ये सभी खरगोन जिले के सिगनुर में देशी अवैध पिस्टल खरीदने के लिए पहुंचे थे। तभी ये सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

अब गोगांवा पुलिस द्वारा पकड़ी गई उप्र के जलोल जिले की निवासी महिला नेहा कुशवाहा और पश्चिम बंगाल की मनु पिता रतन सिन्ह के साथ साथ ग्वालियर के विभिन्न थाना क्षेत्र में 28 अपराध करने वाले ग्वालियर निवासी आरोपी चंद्रभान ठाकुर और अन्य आरोपियों से इनके नेटवर्क और गिरोह का पता लगाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की एक टीम पूना महाराष्ट्र के लिए भी रवाना की गई थी है जिससे आर्डनेंस फेक्ट्री से बाहर निकले 65 जिंदा कारतूसों के बारे में भी पता लगाया जा सके।

रिपोर्ट जितेंद्र आर्य