April 24, 2024

इंदौर से उज्जैन फिर ओंकारेश्वर आया था गुजरात का परिवार; नर्मदा नदी में तलाश जारी

ओंकारेश्वर। यहां ओंकारेश्वर में आंधी और बारिश की वजह से नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इस नाव में बैठे एक ही परिवार के 6 लोग पानी में गिर गए। इनमें से 4 लोगों को मौके पर मौजूद नाविकों ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दो साल के मासूम दक्ष की डूबने से मौत हो गई। वहीं, परिवार का मुखिया लापता है। हादसा सोमवार शाम करीब 4.30 बजे कोटितीर्थ घाट पर हुआ। नर्मदा तट के किनारे बंधीं करीब एक दर्जन नावें भी डूब गईं। मौसम खराब होने और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। मंगलवार सुबह फिर तलाश की जा रही है।

तीन दिन पहले घूमने आया था गुजरात का परिवार

जानकारी के मुताबिक, गुजरात पुलिस विभाग के एक अफसर कार्तिक बेलड़िया अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले प्राइवेट वाहन से घूमने के लिए मध्यप्रदेश आए थे। परिवार गुजरात के भावनगर का रहने वाला है। ये लोग सबसे पहले इंदौर आए और फिर उज्जैन में महाकाल दर्शन करने गए। इसके बाद सोमवार को ओंकारेश्वर पहुंचे।