April 25, 2024

छात्राएं अव्वल, 8वीं में मदरसे के 55% बच्चे फेल, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में जारी किए परिणाम

भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में परिणाम जारी किए। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से बोर्ड पैटर्न पर कराई गईं 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के नतीजे आ गए हैं। रिजल्ट ग्रेड पर आधारित है। सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को पीछे छोड़ दिया। 8वीं में मदरसे के 55% बच्चे फेल हुए हैं। 5वीं का रिजल्ट 82.27% रहा, जबकि 8वीं में 76.09% स्टूडेंट्स सफल रहे।
शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने बेहतर परफॉर्म किया है। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, शहरों में यह आंकड़ा 72.73% है। 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी इलाकों से 68.83% छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।
छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 5वीं में 84.3% छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का प्रतिशत 80.3% है। 8वीं में 78.9% छात्राएं सफल रहीं। 73.5% छात्र 8वीं में पास हुए।

संभाग प्रतिशत A+/A ग्रेड छात्र प्रतिशत
भोपाल 79.2% , 12.8%
इंदौर 89.0% ,10.7%
उज्जैन 75.3% , 11.5%