March 28, 2024

उज्जैन। मधुबन ढाबे के आगे उन्हेल रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार-शनिवार रात एक वृद्ध की मौत हो गई थी। उन्हेल पुलिस ने शिनाख्त नहीं होने पर उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके आधार पर मृतक की पहचान उसके पुत्रों ने की है।
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद मृतक वृद्ध की पहचान नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया था और जांच शुरू की गई थी। इस दौरान सामने आया था कि वृद्ध पैदल-पैदल उज्जैन की ओर से आ रहा था। उसने रुपाखेड़ी में एक दुकान से पानी की बोतल भरी थी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पता लगाने के लिये सोशल मीडिया पर मृतक वृद्ध का फोटो वायरल किया गया। जिसके आधार पर शनिवार रात पता चला कि वृद्ध गुजरात भावनगर का रहने वाला राजू भाई पिता हदीसिंह 65 वर्ष है। फोटो देख उनके पुत्रों का कॉल पुलिस के पास आया था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुत्र और परिजन शव गुजरात लेकर गये है। परिजनों का कहना था कि 10 मई को उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए थे। उस दौरान राजू भाई लापता हो गये थे। मंदिर के आसपास भीड़ होने पर वह परिजनों से बिछड़े थे। महाकाल थाने में उनकी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। मृतक वृद्ध के परिजनों की गुजरात में होटल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है, अज्ञात वाहन की तलाश में दुर्घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे देखे जा रहे है।