April 25, 2024

उज्जैन।  ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में जलाभिषेक के नाम पर सहारनपुर के श्रद्धालुओं के साथ हुई ठगी के मामले में शनिवार को पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

यहा बता दे की आरोपित की गिरफ्तारी के बाद श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। बताया जा रहा  है की इस काम में मंदिर व्यवस्था से जुड़े कुछ लोग भी शामिल हैं, जो आरोपित को बिना रोकटोक प्रवेश देते थे।महाकाल मंदिर के आसपास दलाल गिरोह सक्रिय हैं। बीते दिनों सहारनपुर से आए श्रद्धालु निखिल, नुपूर व आकांक्षा दलालों के चंगुल में फंस गए थे। इन दर्शनार्थियों से आरोपित मुकेश जैन कोठारी तथा राकेश वर्मा ने गर्भगृह में प्रवेश कराने के लिए 750 रुपये की आनलाइन रसीद के प्रति व्यक्ति 1500 रुपये ले लिए थे। इस प्रकार तीनों से कुल 4500 रुपये की ठगी हुई थी।आरोपितों को मंदिर के सुरक्षा प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह ने क्यूआर टीम की मदद से रंगे हाथों पकड़ा और मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाने में सीसीटीवी फुटेज, कर्मचारियों के बयान के आधार पर पुख्ता सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। बावजूद इसके पुलिस ने दो दिन विवेचना की और आज एफआइआर दर्ज की।