April 26, 2024

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (उइरए) आज दोपहर में 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इस बारे में बोर्ड ने आॅफिशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी दी है। बोर्ड के मुताबिक स्टूडेंट्स आॅफिशियल वेबसाइट ूु२ी१ी२४’३२.ल्ल्रू.्रल्ल के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
3 साल में सबसे बेहतर सेशन होगा रेफरेंस ईयर
इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना जाएगा। विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका होगा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं।