April 20, 2024

सेंट रेफियल्स स्कूल में पढ़ने वाली देवांगी ने कहा लक्ष्य बनाकर की परीक्षा की तैयारी, अग्रणि करना चाहती है देश सेवा
दैनिक अवन्तिका इंदौर
शहर के रानी सती गेट स्थित अहिल्या माता कालोनी में रहने वाली देवांगी शाह ने कामर्स व गणित विषय में कक्षा 12 वीं में 98.8 अंक हासिल किए हैं। देवांगी के पिता केतन शाह का कृषि उपकरण का व्यवसाय है। उनकी मां साधना हाउसवाइफ हैं ।
सेंट रेफियल्स स्कूल में पढ़ने वाली देवांगी का कहना है कि उन्होंने लक्ष्य बनाकर परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा शुरू होने से ठीक एक माह पहले हर दिन आठ घंटे पढ़ाई की। देवांगी ने बताया कि वे आग चलकर आइआइएम के आइपीएस कोर्स में प्रवेश लेना चाहती हैं।

अग्रणि ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
बख्तावर राम नगर में रहने वाली अग्रणी सिंह बैस ने कक्षा 10वीं के परिणाम में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । सेंट रेफियल्स स्कूल में पढ़ने वाली अग्रणी को जैसे ही परीक्षा में अच्छे अंक मिलने की जानकारी मिली तो परिवार के सदस्यों के बीच खुशी का माहौल बन गया।
अग्रणी ने अपने दादा भैरो सिंह बैस का आशीर्वाद लिया और मां मोनिका ने अग्रणी को मिठाई खिलाई। अग्रणि ने बताया कि वे आगे चलकर देश सेवा करना चाहती हैं। अग्रणि ने बताया इस परिणाम को प्राप्त करने के लिए खुद की पसंद को नजरअंदाज किया। इंटरनेट मीडिया और टीवी शोज से पूरी तरह दूरी बनाए रखी।