April 20, 2024

गुना। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्होंने ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ की भी पोल खोल दी थी। जब हम लंदन गए, तो महारानी तक चर्चा पहुंची कि एक लड़का है, जो मिरेकल (चमत्कार) दिखाता है। उन्होंने हमें बुलवाया। एक कमरे में बैठे और ट्रांसलेटर के माध्यम से बातचीत शुरू हुई। हमने उनके राज खोलने शुरू किए। कमरा नंबर-होटलों की बातें बताईं। इसके बाद महारानी बोलीं कि यह तो बहुत शक्तिशाली है। इस पर हमने कहा कि हम नहीं, भगवान हनुमान जी शक्तिशाली हैं।

क्वीन की खोल दी थी पोल

दरबार के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो अंग्रेज हाऊ डू यू डू करते थे वह भी सीता राम कर रहे हैं। जब हम पहली बार लंदन गए, तो पहले दिन तो किसी ने हमें पहचाना ही नहीं। पहले दिन हम बड़े शौक-शौक में तैयार हुए, चंदन लगाया कि हम बाहर निकलेंगे, लोग हमें देखेंगे। हम बाहर निकले, किसी ने हमारी तरफ नहीं देखा। एक डेढ़ घंटे रोड पर घूमते रहे। हमने कहा कि इससे अच्छा तो भारत है, इतनी देर में तो 20 हजार लोग आ जाते। लेकिन, हमने कहा रुक जाओ।
दूसरे दिन जब हमने दरबार लगाया और 8-10 के पर्चे बनाए। उधर की महारानी एलिजाबेथ के पास चर्चा पहुंची कि एक भारतीय लड़का आया है, वो बड़ा मिरेकल (चमत्कार) जानता है। वो हमारे पास आये। हमने कहा- इन्हें कमरे में लाओ। ट्रांसलेटर को भी बुलाया। हमने दस-बीस जो राज खोले, दो-तीन कमरा नंबर, होटलों के नाम दिए, वो हाथ जोड़कर बोलने लगे- ये व्यक्ति बहुत शक्तिशाली है। तब हमने कहा कि मैं शक्तिशाली नहीं हूं, भगवान हनुमान सबसे शक्तिशाली हैं। उसके बाद तो सब अंग्रेज पहचानने लगे।