March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र मुंबई

विवादों के बीच ‘फिल्म द केरल स्टोरी’ मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, वे अपने कैबिनेट के साथ फिल्म भी देख सकते हैं। कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। इस बीच, फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी मिली है। मैसेज में अकेले घर से बाहर ना निकलने को कहा गया है। उत्तराखंड में भी फिल्म टैक्स फ्री हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ‘द केरल स्टोरी’ देख सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने बिना देखे फिल्म को बैन कर दिया है। इस फिल्म की वजह से राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। यह बैन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे फिल्म को देखें फिर कोई फैसला लें।
फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी, मैसेज भेजा- अकेले घर से बाहर मत निकलना
फिल्म के एक क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है, ‘अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।’ मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है।