April 20, 2024

उज्जैन। शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण करते हुए महादेव का मंदिर बना लिया था। शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम ने सोमवार को अवैध निर्माण हटा दिया। इस दौरान एक परिवार ने विरोध का प्रयास किया। जिसकी सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस पहुंच गई थी।
तपोभूमि जैन मंदिर के सामने कुछ लोगों ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर कुछ दिनों पहले एक ओटला बनाया लिया था। 2 दिन पहले वहां शिवलिंग की स्थापना कर महादेव मंदिर खड़ा कर दिया और शेड़ लगा दिया। प्रशासन को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की जानकारी मिली तो सोमवार शाम को तहसीलदार पूनम तोमर, लोकेश चौहान टीम के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान समीप रहने वाले मानसिंह चौहान और उसके परिवार ने विरोध का प्रयास करते हुए जैन मंदिर के ट्रस्टियों पर शिकायत करने का आरोप लगाया। अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों की जानकारी नानाखेड़ा थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और विरोध करने वालों को हटाया गया। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से लगाए गये शेष को हटाया और शिवलिंग प्रतिमा को दूसरी जगह स्थापित करने का निर्णय लिया। तहसीलदार पूनम तोमर का कहना था कि प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है। उक्त भूमि शासकीय है।