March 29, 2024

19 साल बाद आया संयोग, देशभर से उमड़ेंगे लाखों लोग

दैनिक अवन्तिका उज्जैन

इस साल श्रावण मास का अधिकमास रहेगा। यह किसी बड़े तीज-त्योहार-उत्सव से कम नहीं होगा। सबसे पहले तो आपको बता दे कि श्रावण का अधिकमास होने से इस बार दो श्रावण होंगे और बाबा महाकाल की पूरी 10 सवारियां निकलेगी।
श्रावण के अधिकमास का संयोग पूरे 19 साल के बाद बनेगा। इसके चलते देशभर से लाखों लोग श्रावण के अधिकमास में उज्जैन में देव-दर्शन, धर्म-कर्म, स्नान-यात्रा आदि करने के लिए उमड़ेंगे। महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया 3 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा और 4 जुलाई को प्रतिपदा से श्रावण मास शुरू होगा। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण व भादौ मास का उत्सव होगा। प्रति सोमवार को बाबा महाकाल की सवारियां निकलेगी।