March 29, 2024

इंदौर। मायके वालों ने ससुराल के सामने बेटी का शव रखकर प्रदर्शन किया। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने वाली युवती की मौत में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और पति व ससुर को हिरासत में लिया है। अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार इंदू पति गौरव तिवारी निवासी सुदामानगर ने फांसी लगा ली थी। उसका शिवपुरी में मायका है। इंदू की मौत की खबर मिलते ही अगले दिन मायके वाले इंदौर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पति व ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर उसे टांग दिया है।
फिर मायके वालों ने ससुराल के सामने बेटी का शव रखकर प्रदर्शन किया। दहेज में कार चाहिए थी- शुक्रवार रात पुलिस ने गौरव, ससुर हरीश, प्रदीप तिवारी, निक्की उर्फ अभय, प्रभा तिवारी, चिंकी तिवारी, टीना तिवारी और चाची के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि ससुराल वाले इंदू दहेज में कार लाने को लेकर मारपीट करते थे। इसी से तंग आकर इंदू ने फांसी लगा ली।