March 28, 2024

इंदौर।  कलेक्टर कार्यालय पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मी रश्मि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर दो हजार अट्ठारह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किंतु सरकार हमारी समस्याओं को नहीं सुन रही है हमारी मांगों में वेतन वृद्धि संविदा स्वास्थ कर्मियों के नियमितीकरण करना प्रदर्शन के दौरान जिन पर केस दर्ज हुए उनके केस वापस लेना 52 जिले के 32000 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्तर की जितनी भी योजनाएं उनके सारे कम संविदा स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा किया जाता है किंतु सरकार हम पर कोई ध्यान नहीं दे रही है प्रदेशभर के समस्त स्वास्थ्य कर्मी 8 मई को मुख्यमंत्री का घेराव भोपाल में जाकर किया जाएगा ।