April 25, 2024

उज्जैन। बीती रात डिवाइन वेली देवासरोड पर भाजपा के दो नेताओं में झगड़ा हो गया। एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। मारपीट में दूसरा भी घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। दोनों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। आजादनगर में रहने वाले उमेश पिता लल्लू सेंगर भाजपा नगर उपाध्यक्ष है जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होने बताया कि वह दोस्त आशीष और राजीव के साथ इंदौर गये थे, जहां रात को कार से वापस लौटे और डिवाइन वेली के सामने रुक गये। उसी दौरान एक अन्य कार चालक ने आकर अपनी कार खड़ी की जिसमें शानू टांक सवार था, उसने कार हटाने की बात कहते हुए गाली देना शुरू कर दिया। दोस्तों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो विवाद होने लगा, वह बीच-बचाव में पहुंचे तो शानू ने चाकू से वार कर दिया। उधर जिला अस्पताल में पूर्व भाजयुमो नेता शानू टांक का कहना था कि वह कार में पेट्रोल भराने पहुंचा था, उमेश अपने साथियों से के साथ कार में शराब पी रहा था, कार बीच में खड़ी कार हटाने को कहा तो पत्थरों से हमला कर दिया। वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा तो चोंट लगी होने पर पुलिस ने उपचार कराने का कहते हुए अस्पताल भेज दिया। उसकी शिकायत दर्ज नहंी की गई। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि चाकू लगने से घायल उमेश की शिकायत पर शानू टांक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।