April 17, 2024

उज्जैन। बाजार आई वृद्धा को दो बदमाशों ने कुंडली में लक्ष्मी दोष होना बताया कर 4 लाख के आभूषण ठग लिये। 20 कदम चलने के बाद वृद्धा ने मुडकर देखा तो दोनों गायब हो चुके थे। बदमाशों ने कहा था मुडकर देखा तो अनिष्ठ होगा।
कृष्णा पार्क कालोनी की रहने वाली राजकुमारी पति जयप्रकाश शर्मा 65 वर्ष कपड़ो की सिलाई कराने फ्रीगंज आई थी। वह इंदिरा गांधी प्रतिमा से पैदल टेलर के यहां पहुंची और वहां से सामान खरीदने के लिये टॉवर चौक के समीप हार-फूल वाली गली तक आई। उन्होने 2 व्यक्ति मिले, एक वृद्ध था, दूसरा नौजवान। दोनों ने कहा कि आपके चार बच्चे है। आपका सालभर पहले एक्सीडेंट हो गया था। छोटे बेटे की शादी के बाद से काफी परेशान है। राजकुमारी उनकी बाते सुनकर उन्हें जानकार समझने लगी। दोनों ने कहा कि आपकी कुंडली में लक्ष्मी दोष है, लक्ष्मी रूठ गई है, आप आभूषण उतार दो और 80 कदम सीधे चलो। राजकुमारी ने अपनी तीन अंगूठी, सोने की चेन, 2 चूडियां उतार दी और उन्हे थमा दी। दोनों ने आभूषण कपड़े में बांधे और कहा कि आगे चलते वक्त पीछे मुडकर मत देखना, वरना अनिष्ठ हो जाएगा।
वृद्धा राजकुमारी 20 कदम चली थी कि उसने पीछे मुडकर देखा, अनष्ठि हो चुका था, दोनों आभूषण लेकर भाग चुके थे। राजकुमारी ने बेटे रितेश शर्मा को घटना की जानकारी दी। परिजन उन्हें लेकर माधवनगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरे देखे है, जिसमें 2 संदिग्ध दिखाई देना बताए जा रहे है। जिसके आधार पर तलाश की जा रही है।