April 19, 2024

उज्ज्जैन। चिकित्सकों की हड़ताल के चलते जिले के सभी शासकीय स्वशासी अस्पताल आयुष चिकित्सकों के हवाले कर दिए गए है।आकस्मिक सेवा के लिए आयुष चिकित्सकों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है।
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था की आयुष चिकित्सकों का वेतन एलोपैथिक चिकित्सकों के वेतन के समान नहीं कर सकते।क्योंकि आयुष चिकित्सकों से आकस्मिक सेवाएं नहीं ली जा सकती है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी जिले के सभी अस्पतालों में लगाई गई है।आकस्मिक सेवा प्रदान करते समय यदि कोई हादसा घटित होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। यह विचारणीय प्रश्न है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कुछ भी जानकारी देने को तैयार नहीं है।